"मौसम-ए-दिल"

"मौसम-ए-दिल"
यूँ अबस ही हताशियों में न डूब ऐ दिल,
तो क्या हुआ अगर ये चश्म तर-बतर है।

थाम ले पलकों पे कुछ उजली सी उम्मीदें,
मौसम-ए-दिल भी इन दिनों सारा तरो-तर है।

रख सलीक़ा-ए-ज़िन्दगी ज़रा हँस के भी,
वरना हर राह सिर्फ़ अश्कों का सफ़र है।

कीर्ति’ भी ढूँढ लेगी उजाला इन अँधेरों में,
रौशनी ढूँढना ही तो जीने का हुनर है।

Popular

"मालूम होती है" शायरी

😊 मोहब्बत 😍

अज़ाब और सबब" शायरी

✨ मोहब्बत पर शायरी ✨

💔 इमोशनल शायरी 💔

🌟 Motivational Shayari 🌟

❤️ Love Shayari in Hindi | दिल को छू लेने वाली मोहब्बत शायरी ❤️

🌹 मम्मी–पापा के नाम 🌹

"दिल की बात"